Thursday, 10 October 2013

काले हिरणों के शिकार मामले में सुनवाई आज, तब्बू व सोनाली बेंद्रे हो सकती हैं कोर्ट में पेश

काले हिरणों के शिकार मामले में सुनवाई आज, तब्बू व सोनाली बेंद्रे हो सकती हैं कोर्ट में पेश
जोधपुर. फिल्म 'हम साथ-साथ हैं की शूटिंग के दौरान वर्ष 1998 में कांकाणी की सरहद पर हुए दो काले हिरणों के शिकार मामले में शुक्रवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जोधपुर जिला की अदालत में सुनवाई होगी। शिकार प्रकरण के मुख्य आरोपी बॉलीवुड स्टार सलमान खान की ओर से घटना के चश्मदीद गवाह पूनमचंद बिश्नोई से जिरह पुरी हो चुकी है, लेकिन सलमान को शिकार के लिए उकसाने की आरोपी फिल्म अभिनेत्री नीलम, तब्बू व सोनाली बेंद्रे और अभिनेता सैफ अली खान की ओर से गवाह से जिरह होनी बाकी है।
शुक्रवार को इनकी ओर से होने वाली जिरह के दौरान फिल्म अभिनेत्री नीलम, तब्बू व सोनाली बेंद्रे कोर्ट में हाजिर हो सकती हैं। ये तीनों अभिनेत्रियां गुरुवार को ही जोधपुर पहुंच गईं। हालांकि इनके वकील ने इनके कोर्ट में हाजिर रहने से अनभिज्ञता जाहिर की है।
गौरतलब है कि 1 व 2 अक्टूबर 1998 की मध्य रात्रि में काले हिरणों का शिकार होने के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग में शिकायत दर्ज करवाई थी। इस शिकायत में फिल्म अभिनेत्रियों का नाम नहीं लिखा हुआ था, मात्र उनकी कद-काठी का ही उल्लेख था। चूंकि घटना मध्यरात्रि की थी और घटना को लगभग 15 वर्ष हो चुके हैं, साथ ही अभिनेत्रियों की सूरत में भी काफी बदलाव आ चुका है, ऐसे में घटना के चश्मदीद गवाहों से आरोपी अभिनेत्रियों की पहचान करवाने के बिंदु पर बचाव पक्ष के वकील इन अभिनेत्रियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर सकते हैं।
 

आगे की स्लाइड में जानें पूरी खबर