रामदेव के एयरपोर्ट पहुंचने की सूचना मिलते ही महिला कांग्रेस की शहर अध्यक्ष आशा जोसेफ, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ममता राय समेत कई महिलाएं सलवार-चूड़ी लेकर शाम 7 बजे एयरपोर्ट पहुंच गईं। यह बात रामदेव समर्थकों को पता चल गई। उन्होंने बाबा को बड़ी गाड़ी के बजाय छोटी गाड़ी में शिफ्ट किया और एयरपोर्ट लेकर पहुंचे।
कांग्रेस की महिलाओं ने बाबा को कार से उतरते देख लिया। वे सलवार-चूड़ी लेकर दौड़ीं तो कार से उतरते ही बाबा की रफ्तार बढ़ गई। वे सरपट एयरपोर्ट के गेट की तरफ बढ़े और तुरंत भीतर घुस गए। एयरपोर्ट में सुरक्षाकर्मियों को माजरा समझ में आया, तब तक महिलाएं गेट पर पहुंच गई थीं। उन्होंने महिलाओं को गेट पर ही रोक लिया, तो वहीं नारेबाजी शुरू हो गई।
आगे की स्लाइड में पढ़िए रामदेव ने क्या-क्या कहा और कैसे छोड़े कांग्रेस पर तीखे बाण...
फोटोः रायपुर एयरपोर्ट से निकलते रामदेव बाबा व सुरक्षाकर्मी
No comments:
Post a Comment