नई दिल्ली. देश में आम चुनाव अब कुछ ही महीने दूर हैं। सियासी
बढ़त लेने के लिए राजनीतिक पार्टियों ने 'ताकत' झोंकनी शुरू कर दी है।
चुनाव जीतने की रणनीति तैयार की जा रही है और साथ-साथ उन पर अमल भी किया जा
रहा है। देश के दो बड़े राजनीतिक दल यानी कांग्रेस और बीजेपी ताल ठोंक रहे
हैं। बीजेपी ने तो नरेंद्र मोदी के तौर पर प्रधानमंत्री पद के लिए अपना
उम्मीदवार भी घोषित कर दिया है। लेकिन कांग्रेस ने ऐसा करने से परहेज किया
है। यह अलग बात है कि कांग्रेस के कई नेता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के
तौर पर अभी से देखने लगे हैं।
लेकिन सवाल उठता है कि नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी में कौन बेहतर
प्रधानमंत्री हो सकता है। आगे की स्लाइड में पढ़िए, प्रधानमंत्री पद के
दावेदार की कुछ कसौटियों पर दोनों कितने खरे उतरते हैं।
No comments:
Post a Comment